By: Lalit Kumar

प्रभास की इन फिल्मों पर निर्माताओं ने खाली कर दी थी तिजोरी, फ्लॉप होते निकले खून के आंसू

Sep 19, 2023

'बाहुबली 2' से चमकी थी प्रभास की किस्मत

प्रभास की फिल्म 'बहुबाली 2' की सफलता के बाद प्रभास की लोकप्रियता में कोई इजाफा हुआ था। हरकोई उनके साथ काम करने के लिए बेताब था।

Credit: Instagram

साहो

'साहो' की असफलता के बाद प्रभास की इस फिल्म के निर्माताओं को काफी नुकसान हुआ था।

Credit: Instagram

आदिपुरुष

प्रभास की 'आदिपुरुष' से मेकर्स को काफी उम्मीद थी लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

Credit: Instagram

राधे-श्याम

'राधे श्याम' भी प्रभास की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। निर्माताओं को काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

Credit: Instagram

सलार: द सीजफायर

प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही प्रभास की 'सलार' से निर्माताओं को उम्मीद है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

Credit: Instagram

कल्कि 2898 एडी

प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' पर भी मेकर्स का काफी पैसा लगा हुआ है। अगर यह ना चली तो निर्माताओं को बड़ा झटका लगेगा।

Credit: Instagram

राजा डीलक्स

'राजा डीलक्स' भी प्रभास की आने वाली है, जिसका इंतजार फैन्स को है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM Spoiler: सवि पर नीयत खराब करेगा हरिणी का पति, रातों-रात करेगा अगवा

ऐसी और स्टोरीज देखें