Jan 24, 2023
प्रभास की बाहुबली 2 ने एडवांस बुकिंग से पहले दिन 6.50 लाख टिकिट बेचे थे। यह फिल्म इस लिस्ट में पहले पायदान पर है।
Credit: Timesnow Hindi
2022 में रिलीज हुई यश की केजीएफ 2 ने पहले दिन 5.15 लाख टिकिट बेचे थे, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।
Credit: Timesnow Hindi
शाहरुख खान की फिल्म पठान के 23 जनवरी तक 4.19 लाख टिकिट बिक चुके हैं। ट्रेड पंडितों का मानना है कि पठान 24 तारीख को केजीएफ 2 को पछाड़ देगी।
Credit: Timesnow Hindi
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर के पहले दिन 4.10 लाख टिकिट बिके थे। यह यशराज की सबसे सफल फिल्मों में से एक है।
Credit: Timesnow Hindi
अभिनेता आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान भले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही हो लेकिन इसने ओपनिंग डे पर टिकिट बेचने के मामले में कइयों को धूल चटाई थी। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के पहले दिन 3.46 लाख टिकिट बिके थे।
Credit: Timesnow Hindi
सलमान खान की फैमिली ड्रामा प्रेम रतन धन पायो भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने पहले दिन 3.40 लाख टिकिट बेचे थे।
Credit: Timesnow Hindi
सलमान खान स्टारर भारत इस लिस्ट में सबसे नीचे है। फिल्म भारत के पहले दिन 3.15 लाख टिकिट बिके थे।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!