Jan 24, 2024

करियर का भट्टा बैठते ही इन हसीनाओं ने करोड़पति संग किया ब्याह, काट रही हैं ऐश के दिन

ashna malik

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा का करियर इन दिनों डांवाडोल हुआ पड़ा है। लेकिन उन्होंने राजनेता राघव चड्ढा संग शादी रचाई है, जो अच्छे-खासे पैसे वाले हैं।

Credit: instagram

ईशा देओल

ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी की। बता दें कि ईशा और भरत बचपन से एक-दूजे को जानते थे।

Credit: instagram

रवीना टंडन

रवीना टंडन ने अनिल ठडानी संग शादी की, जो कि एक बिजनेसमैन हैं।

Credit: instagram

आसिन

आसिन का शुरुआती करियर शानदार रहा। लेकिन मूवीज फ्लॉप होने के बाद आसिन ने बिजनेसमैन संग शादी कर घर बसा लिया।

Credit: instagram

टीना मुनीम

टीना मुनीम ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। लेकिन करियर में ठहराव आने के बाद उन्होंने अनिल अंबानी संग शादी कर घर बसाया।

Credit: instagram

आयशा टाकिया

आयशा टाकिया ने 2009 में फरहान आजमी संग शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है।

Credit: instagram

अमृता अरोड़ा का करियर भले ही फ्लॉप रहा। लेकिन बिजनेसमैन शकील लड़क संग शादी कर वह ऐश की जिंदगी जी रही हैं।

Credit: instagram

BB 17: अंकिता लोखंडे के हाथ लगेगी ट्रॉफी

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लड़कों के दिलों से LUDO खेलती हैं ये हसीनाएं, प्यार को पासा बनाकर फेंका इधर-उधर

ऐसी और स्टोरीज देखें