Feb 08, 2025

By: ashna malik

पैरेलल युनिवर्स में पटौदी खानदान की बहू बनीं पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान संग रचाई शादी

प्यारे लगे इब्राहिम-पलक

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक-दूजे के साथ बेहद प्यारे लगे। दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आए।

Credit: instagram

जबरदस्त है इब्राहिम और पलक की केमिस्ट्री

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। इस फोटो में भी दोनों की केमिस्ट्री कमाल है।

Credit: instagram

लंबे वक्त से आ रही हैं अफेयर की खबरें

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरें बीते कई वक्त से आ रही हैं। दोनों की बहुत सी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई हैं।

Credit: instagram

दुल्हन बन प्यारी लगीं पलक तिवारी

पलक तिवारी इस फोटो में ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा।

Credit: instagram

You may also like

दिमाग को चकरघिन्नी की तरह घूमा देंगी रिय...
गुलशन कुमार की बहू को देख खुली रह जाएंगी...

दूल्हा-दुल्हन बने पलक और इब्राहिम

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान दूल्हा-दुल्हन के रूप में बेहद क्यूट लगे। बता दें कि लोग मूवी में भी उन्हें साथ देखना चाहते हैं।

Credit: instagram

फोटोज देख फैंस भी उतार रहे हैं नजर

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की फोटोज देख फैंस भी बलाएं ले रहे हैं। बता दें कि दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते हैं।

Credit: instagram

फोटो में दिखी खूबसूरती

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की ये फोटोज बेहद खूबसूरत लगीं। फोटो में पलक इब्राहिम की ओर देखकर मुस्कुराती नजर आईं, जिसमें उनका अंदाज प्यारा लगा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिमाग को चकरघिन्नी की तरह घूमा देंगी रियल स्कैम पर बनी ये सीरीज, नहीं लगा पाएंगे हिसाब

ऐसी और स्टोरीज देखें