टाइम्स नाउ नवभारत
Apr 20, 2023
अंकुश अनुज को फोन करेगा कि उसे जरुरी काम के लिए ऑफिस आना पड़ेगा। यह सुनकर अनुज अहमदाबाद आने के लिए तैयार हो जाता है।
Credit: Anupama
अनुज के अहमदाबाद आने की बात सुनकर बरखा और माया की रातों की नींद उड़ जाएगी। दोनों मिलकर अनुज को अहमदाबाद आने से रोकने की साजिश रचेंगी।
Credit: Anupama
वहीं पाखी कपाड़िया हाउस वापस आ गई है। पाखी चुपके से बरखा की सारी बातें सुन लेती है। वह बरखा से कहती है कि मैं तुम्हारे मंसूबे पूरे नहीं होने दूंगी।
Credit: Anupama
वहीं आगे दिखाया जाएगा कि वनराज और बापूजी अनुपमा के घर पहुंच जाते हैं, जहां बा पहले से ही मौजूद है।
Credit: Anupama
शाह परिवार डिंपी और समर के रिश्ते की बात करने अनुपमा के पास जाते हैं। जहां पर बा अनुपमा से दोनों का रिश्ता तुड़वाने की बात कहती है।
Credit: Anupama
अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है। वह समर और डिंपी को कहेगी कि तुम्हें शादी करनी है करो नहीं करनी तो मत करो , बस किसी का अपमान भी मत करो।
Credit: Anupama
अनुपमा को भी अंकुश का फोन आएगा, अंकुश अनुपमा को ऑफिस आने के लिए कहेगा। आगे आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा का मिलन होगा। दोनों ऑफिस में साथ मिलेंगे।
Credit: Anupama
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स