Medha Chawla
Apr 19, 2023
वहीं बा अनुपमा से मिलने कांताबेन के घर जाती है। बा अपने साथ तोहफे और मिठाइयां लेकर अनुपमा से मिलने जाएगी।
Credit: Anupama
शो में आगे कांताबेन बा पर अपनी बरसों को भड़ास निकाल देगी और बा को खरी खोटी सुनाएगी।
Credit: Anupama
बा अनुपमा को शाह हाउस में वापस लाना चाहती है। इसी मकसद से बा अनुपमा से मिलने जाएगी और अनुपमा को वनराज के जीवन में आने के लिए कहेगी।
Credit: Anupama
पाखी ने अपने ससुराल रहने का फैसला कर लिया है। वह अनुपमा और अनुज को फिर से एक करने के लिए कपाड़िया हाउस वापस जाएगी।
Credit: Anupama
पाखी के वापस आने पर बरखा की मुश्किल बढ़ जाएगी। वह नहीं चाहती कि पाखी कपाड़िया हाउस वापस आए और अनुपमा अनुज को एक कर दे।
Credit: Anupama
पाखी अपनी मां और अनुज को फिर से एक करना चाहती है। पाखी के वापस आने पर बरखा सवाल करती है कि तुम वापस क्यों आई ? इस पर पाखी जवाब देती है कि वह अपनी मां की मंत्री बनकर आई है।
Credit: Anupama
छोटी अनुज को कहेगी कि उसे अनुपमा से मिलना चाहिए। वह अनुपमा से मिलने जाए और अनुपमा को सरप्राइज़ दें।
Credit: Anupama
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा को अनुज के आने की आहट होगी।
Credit: Anupama
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स