टाइम्स नाउ नवभारत
Apr 26, 2023
अनुज और अनुपमा के एक दूसरे से ना मिलने पर माया और बरखा बेहद खुश हैं।
Credit: Anupama
शाह परिवार को भी पता चल जाएगा कि अनुज अनुपमा से मिले बगैर ही वापस चला गया है।
Credit: Anupama
यह बात सुनकर पाखी को गुस्सा आएगा। वह बरखा को खरी खोटी सुनाएगी।
Credit: Anupama
पाखी की बातें सुनकर डिंपी भड़क जाएगी। डिंपी और पाखी के बीच बरखा को लेकर बहस हो जाएगी।
Credit: Anupama
अनुज और अनुपमा के न मिलने की बात सुनकर वनराज खुश हो जाएगा। वह अनुपमा को फोन करेगा।
Credit: Anupama
अनुपमा पिछली बातों से बेहद परेशान है, वह वनराज का फोन नहीं उठाएगी और किसी से बात नहीं करेगी।
Credit: Anupama
पाखी फिर से कपाड़िया हाउस चली जाएगी। पाखी ने फैसला कर लिया है कि वह अनुज अनुपमा को मिलाकर रहेगी।
Credit: Anupama
पाखी को घर में वापस देखकर बरखा के होश उड़ जाते है। उसे पता चला जाता है कि पाखी उसकी चाल को कामयाब नहीं होने देगी।
Credit: Anupama
पाखी कपाड़िया हाउस चली जाएगी और बरखा से कहेगी कि वह अनुज अनुपमा को हर हाल में एक कर के ही दम लेगी।
Credit: Anupama
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स