Ormax TRP 43rd Week: अनुपमा-अनुज के रोमांस ने दिखाया दम, 'गुम है...' पर मंडराया काल

ashna malik

Nov 1, 2023

अनुपमा

'अनुपमा' ने 72 रेटिंग के साथ इस बार पहले नंबर पर जगह बनाई है।

Credit: instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 71 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह हासिल की।

Credit: instagram

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में' ने इस सप्ताह 67 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है।

Credit: instagram

तेरी मेरी डोरियां

'तेरी मेरी डोरियां' इस सप्ताह 67 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर रहा। मानो शो जल्द ही 'गुम है...' को पछाड़ देगा।

Credit: instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 66 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर रहा। बता दें कि शो की टीआरपी दिन पर दिन गिर रही है।

Credit: instagram

भाग्य लक्ष्मी

'भाग्य लक्ष्मी' इस सप्ताह 65 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर दिखाई दिया।

Credit: instagram

कुंडली भाग्य

'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते 64 रेटिंग हासिल हुई। ऐसे में शो को सातवें स्थान पर जगह मिली।

Credit: instagram

ये है चाहतें

'ये है चाहतें' ने इस बार भी टॉप 10 में जगह तो बना ली। लेकिन शो को 63 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर रहना पड़ा।

Credit: instagram

इंडियन आइडल

'इंडियन आइडल 14' ने टॉप 10 में जबरदस्त जगह बनाई है। शो 63 रेटिंग के साथ नौंवे नंबर पर रहा।

Credit: instagram

बिग बॉस 17

'बिग बॉस 17' इस सप्ताह 61 रेटिंग के साथ आखिरी पायदान पर दिखा। शो की पॉजिशन में कोई बदलाव नहीं नजर आया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मलेशियन मॉडल की खूबसूरती पर फिसले ईशान खट्टर, जाह्नवी-अनन्या को भी कर चुके हैं डेट

ऐसी और स्टोरीज देखें