Jun 24, 2023

नोरा फतेही लाल में लगती हैं कमाल, लुक देख हो जाएंगे बेहाल!

टाइम्स नाउ नवभारत

नोरा फतेही बॉलीवुड में आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

डांस के मामले में यंगस्टर्स के बीच वह खासा पॉपुलर मानी जाती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह कनाडा मूल की एक्ट्रेस-डांसर हैं, जिन्हें इंडिया में बड़ी पहचान मिली।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

23 जून 2023 को उनका नया गाना "सेक्सी इन माय ड्रेस" आया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नोरा इस वीडियो सॉन्ग में लाल ड्रेस में बेहद किलर नजर आ रही थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है जब उन्होंने लाल कपड़ों में कहर ढाया हो।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नोरा फतेही इससे पहले भी रेड कलर के कपड़ों में जलवा बिखेर चुकी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह लाल रंग में बेहद कमाल लगती हैं और उनके लुक से लोग बेहाल हो जाते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लाल ड्रेस में उनका फ्रेश लुक देखने के बाद लोग बोले लड़के तो पिघल गए होंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस बीच, इंस्टाग्राम पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें लाल परी बता दिया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नोरा हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

'रोरः टाइगर्स ऑफ दि सुंदरबंस' से उन्होंने अपना हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आगे उन्हें कुछ फिल्मों में किए अपने आइटम सॉन्ग की वजह से पॉपुलैरिटी मिली थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

2015 में वह बिग बॉस-9 में कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं और 84वें दिन एलिमिनेट हुई थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिल्कुल बदल गईं सनी पाजी की पत्नी, अब दिखती हैं ऐसी

ऐसी और स्टोरीज देखें