Dec 13, 2023

पर्दे पर मां बनने से कतराती हैं ये हसीनाएं, जवानी पर नहीं लगने देतीं बुढ़ापे का ठप्पा

ashna malik

जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन को पर्दे पर मां बनना गंवारा नहीं था। इस चक्कर में उन्होंने 'दिल तो हैप्पी है जी' को ठुकरा दिया था।

Credit: instagram

मुस्कान बामने 24 साल की उम्र में पर्दे पर मां नहीं बनना चाहतीं। ऐसे में उन्होंने 'अनुपमा' को छोड़ने का फैसला कर लिया है।

Credit: instagram

Anupamaa में छोटी अनु बन कदम रखेगी ये हसीना

सुरभि चंदना

सुरभि चंदना कई बार जाहिर कर चुकी हैं कि वह पर्दे पर मां नहीं बनना चाहतीं।

Credit: instagram

देबलीना चटर्जी

देबलीना चटर्जी पर्दे पर मां बन बूढ़ा नहीं दिखना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे हिट शो को बीच में ही छोड़ दिया था।

Credit: instagram

निया शर्मा

निया शर्मा को भी ऑनस्क्रीन मां बनना गंवारा नहीं था। बूढ़ा दिखने के चक्कर में उन्होंने 'जमाई राजा' को छोड़ दिया था।

Credit: instagram

सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान ने अचानक ही 'इमली' को अलविदा कह दिया था, क्योंकि वह बाली उमरिया में मां का किरदार नहीं अदा करना चाहती थीं।

Credit: instagram

दृष्टि धामी

दृष्टि धामी भी ऑनस्क्रीन मां बनने से परहेज करती हैं। इसी चक्कर में उन्होंने 'एक था राजा एक थी रानी' को बीच में ही छोड़ दिया था।

Credit: instagram

निधी शाह

निधी शाह ने मां बनने के चक्कर में 'अनुपमा' को छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन बाद में इस ऑफर को स्वीकार कर लिया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कभी इन स्टार्स को नहीं मिलता था दो कोड़ी का भाव, आज हीरे की तरह बढ़ रही है डिमांड​

ऐसी और स्टोरीज देखें