Jul 8, 2024

BY: Rahul Sharma

Guess WHO: कौन है ये पतली कमरिया वाली हसीना? विक्की से रखती है खास रिश्ता

जिम सेशन के बाद स्पॉट हुईं शरवरी

अदाकारा शरवरी वाघ जिम करके निकल रही थीं जब मीडिया ने उन्हें अपने कैमरों में कैद किया।

Credit: Times-Now-NavBharat

जिम वियर में दिखीं शरवरी वाघ

अदाकारा शरवरी वाघ जब जिम से निकल रही थीं तब वो कैजुअल कपड़ों में ही थीं। उन्होंने ब्लू-ब्लैक रंग के जिम वियर पहन रखे थे।

Credit: Times-Now-NavBharat

चप्पलों में जिम पहुंची शरवरी वाघ

अदाकारा शरवरी वाघ ने लोगों को अपने लुक से हैरान कर दिया। वो जिम के लिए चप्पल पहनकर पहुंची थीं।

Credit: Times-Now-NavBharat

आंखों पर दिखा काला चश्मा

शरवरी वाघ जब जिम से नकल रही थीं तब उनकी आंखों पर काला चश्मा दिखा, जो उन पर काफी फब रहा था।

Credit: Times-Now-NavBharat

जल्दीबाजी में दिखाई दीं शरवरी वाघ

अदाकारा शरवरी वाघ की जो तस्वीरें कैद हुई हैं, उनसे साफ है कि वो काफी जल्दी में घर निकलना चाह रही थीं।

Credit: Times-Now-NavBharat

शरवरी ने मीडिया को कहा- बाय

अदाकारा शरवरी वाघ ने कार में बैठने से पहले मीडिया को बाय बोला। उन्होंने मुड़कर कैमरों को देखते हुए हाथ हिलाया।

Credit: Times-Now-NavBharat

विक्की के भाई को कर रही हैं डेट

शरवरी वाघ एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई को डेट कर रही हैं। शरवरी कौशल परिवार के फंक्शन्स में भी दिखाई दे जाती हैं।

Credit: Times-Now-NavBharat

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: येMalayalam Thrillersयाद दिला देंगी छठी का दूध, 7वीं को देख भन्नाएगा दिमाग

ऐसी और स्टोरीज देखें