Jul 8, 2024
BY: Rahul Sharmaअदाकारा शरवरी वाघ जिम करके निकल रही थीं जब मीडिया ने उन्हें अपने कैमरों में कैद किया।
Credit: Times-Now-NavBharat
अदाकारा शरवरी वाघ जब जिम से निकल रही थीं तब वो कैजुअल कपड़ों में ही थीं। उन्होंने ब्लू-ब्लैक रंग के जिम वियर पहन रखे थे।
Credit: Times-Now-NavBharat
अदाकारा शरवरी वाघ ने लोगों को अपने लुक से हैरान कर दिया। वो जिम के लिए चप्पल पहनकर पहुंची थीं।
Credit: Times-Now-NavBharat
शरवरी वाघ जब जिम से नकल रही थीं तब उनकी आंखों पर काला चश्मा दिखा, जो उन पर काफी फब रहा था।
Credit: Times-Now-NavBharat
अदाकारा शरवरी वाघ की जो तस्वीरें कैद हुई हैं, उनसे साफ है कि वो काफी जल्दी में घर निकलना चाह रही थीं।
Credit: Times-Now-NavBharat
अदाकारा शरवरी वाघ ने कार में बैठने से पहले मीडिया को बाय बोला। उन्होंने मुड़कर कैमरों को देखते हुए हाथ हिलाया।
Credit: Times-Now-NavBharat
शरवरी वाघ एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई को डेट कर रही हैं। शरवरी कौशल परिवार के फंक्शन्स में भी दिखाई दे जाती हैं।
Credit: Times-Now-NavBharat
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स