Mr. & Mrs. Mahi Review: क्रिकेट के साथ बुना है रिश्तों का ताना-बाना, कैसी है फिल्म?
ashna malik
पति-पत्नी के प्यार को करती है बयां
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' पति-पत्नी के प्यार को दर्शाती है। दोनों को शादी की रात एक-दूजे के राज पता चलते हैं और यहीं से वे एक-दूजे का साथ देना शुरू कर देते हैं।
Credit: instagram
अरेंज मैरिज में भी प्यार दिखाती है
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में महेंद्र और महिमा की अरेंज मैरिज होती है। लेकिन एक-दूसरे से मिलने के बाद वह खुद को ढूंढ पाते हैं। दोनों के बीच नोंक-झोंक, तकरार सब होता है, लेकिन प्यार कम नहीं होता।
Credit: instagram
काबिल-ए-तारीफ है केमिस्ट्री
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की केमिस्ट्री एक नंबर है। दोनों को दूसरी बार पर्दे पर साथ देखा गया है। लेकिन इस बार वे एक कपल के तौर पर नजर आए हैं, जो कि शानदार लगा।
Credit: instagram
रोमांचक है 'मिस्टर एंड मिसेज माही'
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें पति अपने पत्नी के सपनों को पंख देता है, जो कि बाकी फिल्मों से इसे अलग बनाती है।
Credit: instagram
साइड कैरेक्टर्स भी लगे कमाल
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पुरनेंदु भट्टाचार्य जैसे सितारों का रोल कमाल का है। कोच के तौर पर राजेश शर्मा भी खूब जचे हैं।
Credit: instagram
फर्स्ट हाफ में कमजोर है कहानी
बता दें कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का फर्स्ट हाफ लोगों को थोड़ा बोर कर सकता है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, इसमें दिलचस्पी बढ़ती चली जाएगी।
Credit: instagram
फिल्म में फिट बैठते हैं गाने
'मिस्टर एंड मिसेज माही' के गाने भी एक नंबर हैं। इसमें 'देखा तैनू...', 'रोया जब तू' और 'तू है तो' जैसे गाने दिल जीत सकते हैं।
Credit: instagram
देखने लायक है 'मिस्टर एंड मिसेज माही?'
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' देखने लायक मूवी है। फिल्म में क्रिकेट प्रेम के साथ-साथ रिश्तों का ताना-बाना बखूबी दिखाया गया है। ऐसे में अगर किसी कपल के बीच झगड़ा है तो मूवी देखकर वो भी सुलझ जाएगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 'दृश्यम' की उस्ताद निकलीं तमिल की ये संस्पेस थ्रिलर मूवीज, Netflix पर भी मचाया धमाल