May 22, 2024

'हीरामंडी' की बिब्बोजान का ये मॉडर्न अवातर देख थम जाएगी सांस

Times Now

अदिति राव हैदरी

हीरमंडी में अपने प्रदर्शन के लिए अदिति राव हैदरी सुर्खियों में हैं। उन्होंने इस सीरीज में बिब्बोजान का किरदार निभाया है।

Credit: Instagram

उनकी हालिया पोस्ट

आज, उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह एक स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

कान्स में हैं अदिति

वे इस समय कान्स में हैं और फिल्म फेस्टिवल से दिवा का यह लुक बहुत ही आकर्षक है!

Credit: Instagram

छा रही हैं अदिति

अदिति अपने शानदार अंदाज़ से सबको मोहित करने आई हैं!

Credit: Instagram

पोशाक की जानकारी

उन्होंने एक काले रंग की टैंक टॉप के साथ मैचिंग ढीली-ढाली पैंट पहनी। उन्होंने अपने लुक को एक बड़े आकार की सफेद जैकेट के साथ पूरा किया।

Credit: Instagram

राज कर रही हैं अदिति

अदिति राव हैदरी अपनी अद्भुत उपस्थिति से सबका दिल जीत रही हैं!

Credit: Instagram

इंस्टाग्राम कैप्शन

उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "मैं कान्स में हूँ।"

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: TRP की खातिर रातों-रात रिप्लेस हुए ये सितारे, मेकर्स ने एक पल में किया बेरोजगार