कियारा आडवाणी की रगों में है मुस्लिम मां का खून

Feb 9, 2023

Rahul Sharma

मुस्लिम हैं कियारा आडवाणी की मां

बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी की मां मुस्लिम धर्म की हैं। उनका नाम जेनेविज जाफरी है।

Credit: Google/Kiara-Advani

ब्रिटिश मूल की हैं कियारा की मां

कियारा की मां जेनेविज जाफरी आधी ब्रिटिश मूल की हैं। उन्होंने कियारा के पिता से लव मैरिज की थी।

Credit: Google/Kiara-Advani

कियारा के माता-पिता ने की थी लव मौरिज

अदाकारा कियारा आडवाणी के माता-पिता ने सालों पहले लव मैरिज की थी। इनके बीच धर्म की दीवार कभी नहीं आई और आजतक ये खुशी-खुशी रहते हैं।

Credit: Google/Kiara-Advani

बहुत खूबसूरत हैं कियारा की मां

कियारा आडवाणी की मां बेहद खूबसूरत हैं। उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

Credit: Google/Kiara-Advani

घरवालों का पूरा ख्याल रखती हैं कियारा की मां

अदाकारा कियारा आडवाणी की मां घर का पूरा ख्याल रखती हैं। कियारा अक्सर अपनी मां के बारे में बातें करती दिख जाती हैं।

Credit: Google/Kiara-Advani

कियारा की तरह की स्टाइलिश हैं उनकी मां

अदाकारा कियारा आडवाणी काफी स्टाइलिश हैं। उनकी मां भी उनसे कम नहीं हैं। वो भी स्टाइल के मामले में कियारा को टक्कर देती हैं।

Credit: Google/Kiara-Advani

कियारा को सपोर्ट करने में पीछे नहीं रहती मां

कियारा आडवाणी की मां उन्हें हर मामले में सपोर्ट करती हैं। मां के सपोर्ट की वजह से ही वो इतनी बड़ी स्टार बन पायी हैं।

Credit: Google/Kiara-Advani

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मौनी ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस कि सांस लेना हुआ मुश्किल

ऐसी और स्टोरीज देखें