​YRKKH 5 MEGA TWIST: गोयनका परिवार में हंगामा करेगी मंजरी, पोते का सच जानकर लगेगा सदमा ​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 5, 2023

​मंजरी को पता चला सच​

मंजरी को अबीर का सच पता चल जाता है। वह चुपके से अक्षरा अभिमन्यु की बातें सुन लेती है।

Credit: Star-Plus

​गोयनका परिवार पहुंची मंजरी​

मंजरी गुस्से में गोयनका परिवार पहुंच जाती है। वह सबको अपने पोते का सच बताना चाहती है।

Credit: Star-Plus

अक्षरा अभि‍नव पहुंचे घर

वहीं अक्षरा और अभिनव सभी घर पहुंच जाते हैं। जहां मंजरी पहले से ही मौजूद होती है।

Credit: Star-Plus

​गोयनका परिवार को लगेगा झटका​

अबीर की सच्चाई जानकर पूरे गोयनका परिवार को झटका लगेगा। सभी हैरान रह जाएंगे।

Credit: Star-Plus

​मंजरी देगी अक्षरा को ताने​

मंजरी अक्षरा को खरी खोटी सुनाती है वह कहती है कि तुमने इतने सालों तक यह सच क्यों छुपाया।

Credit: Star-Plus

​अबीर को वापस लेकर जाएगी मंजरी ​

मंजरी को पता चल गया है कि अबीर उसका पोता है । वह अबीर को अपने साथ लेकर जाने की जिद करती है।

Credit: Star-Plus

​अभिमन्यु संभालेगा स्थिति​

अभिमन्यु अपनी मां को संभालता है और शांत करता है। वह कहता है कि अबीर को अक्षरा के पास ही रहने दो।

Credit: Star-Plus

​टूटा मुस्कान का रिश्ता ​

वहीं मुस्कान का रिश्ता टूट जाता है। लड़के वाले रिश्ता करने से मना कर देते हैं। जिसपर कायरव कहता है कि वह मुस्कान का गलत लड़के से रिश्ता नहीं होने देगा।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ANUPAMA 7 BIG TWIST : अनुज-अनुपमा के मिलन पर ग्रहण लगाएगी माया, पलट जाएगी बाजी

ऐसी और स्टोरीज देखें