Sep 11, 2024

मलाइका-अरबाज के तलाक की एक रात पहले ऐसा था मंजर, परिवार ने पूछे थे ये सवाल

ashna malik

2017 में अलग हुए थे मलाइका-अरबाज

​मलाइका अरोड़ा और अरबजा खान ने 11 मई साल 2017 में एक-दूजे से अलग होने का फैसला किया था। उनके फैसले ने सबको चौंका दिया था।​

Credit: instagram

1998 में हुई थी शादी

​मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। वहीं 2002 में मलाइका ने बेटे को जन्म दिया था।​

Credit: instagram

तलाक की एक रात पहले ऐसा था मंजर

​मलाइका अरोड़ा ने 'व्हॉट वुमन वॉन्ट्स' में बताया था कि उनके और अरबाज के तलाक की एक रात पहले पूरा परिवार साथ बैठा था।​

Credit: instagram

परिवार ने पूछे थे ये सवाल

​मलाइका अरोड़ा के परिवार का उनसे केवल यही सवाल था, "क्या तुम्हारा ये पक्का फैसला है। तुम अपने फैसले के लिए 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?"​

Credit: instagram

परिवार को हुआ मलाइका पर गर्व

​मलाइका अरोड़ा के परिवार का कहना था, "अगर यही तुम्हारा फैसला है तो हम तुम्हारे लिए खुश हैं। हमारी नजरों में तुम मजबूत महिला हो।"​

Credit: instagram

अरहान खान का था ये रिएक्शन

​मलाइका अरोड़ा ने बताया था कि उनका बेटा अरहान समझ चुका था कि उनके मां-बाप साथ रहकर खुश नहीं हैं, बल्कि अलग ज्यादा खुश हैं।​

Credit: instagram

मलाइका पर टूटा दुखों का पहाड़

​बता दें कि मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खुदकुशी की है।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब पिता ने छत से कूदकर किया सुसाइड? उस वक्त कहां थीं मलाइका अरोड़ा

ऐसी और स्टोरीज देखें