Sep 19, 2023

फेम मिलते ही हवा में उड़ने लगे थे ये सितारे, मेकर्स ने पल भर में दिखा दी औकात

ashna malik

दीपिका सिंह

दीपिका सिंह को लेकर खबर है कि वह 'दीया और बाती हम' के सेट पर बहुत नखरे दिखाती थीं। कुछ दिनों बाद उन्हें शो को अलविदा भी कहना पड़ा था।

Credit: instagram

करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर 'कुबूल है' के सेट पर खूब नखरे दिखाते थे। इसके बाद उन्हें राकेश बापट के साथ रिप्लेस कर दिया गया था।

Credit: instagram

टीना दत्ता

टीना दत्ता ने भी 'उतरन' के सेट पर खूब नखरे दिखाए थे। उन्हें जो भी कॉस्ट्यूम दी जाती, वह उसे रिजेक्ट कर देती थीं।

Credit: instagram

करण पटेल

करण पटेल को उनके गुस्से के लिए जाना जाता है। लेकिन मेकर्स ने पहले ही उनसे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवा लिया था कि वह सेट पर किसी से गुस्से या बदतमीजी से बात नहीं करेंगे।

Credit: instagram

सोनारिका भदौरिया

सोनारिका भदौरिया ने 'देवों के देव महादेव' के सेट पर सबकी नाक में दम किया था। ऐसे में मेकर्स ने पूजा बोस के साथ उन्हें रिप्लेस कर दिया।

Credit: instagram

सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला ने 'दिल से दिल तक' के सेट पर जमकर नखरे दिखाए थे। कुछ दिनों में उन्हें भी शो से रिप्लेस कर दिया गया था।

Credit: instagram

हिना खान

हिना खान फेम मिलने के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर जमकर नखरे दिखाती थीं। उन्होंने सेट पर लेट आना शुरू कर दिया था। यहां तक कि राजन शाही संग भी उनकी तू-तू मैं-मैं हो चुकी थी।

Credit: instagram

दिगांगना सूर्यवंशी

'कुबूल है' के सेट पर दिगांगना सूर्यवंशी ने खूब नखरे दिखाती थीं। ऐसे में मेकर्स ने उन्हें बीच में ही शो से बाहर निकाल दिया था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupamaa को एक झटके में लात मार गए ये 9 सितारे, अब Sagar Parekh का खत्म हुआ चैप्टर

ऐसी और स्टोरीज देखें