By: TNN Entertainment Desk

बॉलीवुड के इन स्टार किड्स ने अपने दम पर बनाई पहचान, नहीं माता-पिता का एहसान

Jul 15, 2023

मसाबा गुप्ता

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने शानदार फैशन सेंस से आज फैशन डिजानइर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।

Credit: Instagram

सितारा

हाल ही में महेश बाबू की बेटी सितारा ने टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर अपने फोटोशूट से जलवा बिखेरा।

Credit: Instagram

रिया कपूर

रिया कपूर आज के समय में फैशन डिजानइर की दुनिया में बड़ा नाम है।

Credit: Instagram

अंशुला कपूर

बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने गूगल में जॉब की थी। इसी के साथ ऋतिक रोशन के फैशन ब्रांड एचआरएक्स में ऑपरेशन मैनेजर के रूप में काम किया।

Credit: Instagram

नव्या नवेली नंदा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा उस हेल्थ-टेक कंपनी की फाउंडर भी हैं, जो वुमेन-सेंट्रिक है।

Credit: Instagram

वेदांत माधवन

आर माधवन के बेटे वेदांत एक स्विमर हैं , उन्होंने भारत में आयोजित 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप भी जीती। जिसमें उन्होंने चार गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupama Upcoming Twist:अनुपमा की जिंदगी को नर्क बनाएगी गुरु मां, लेगी भयंकर बदला

ऐसी और स्टोरीज देखें