May 31, 2023
By: टाइम्स नाउ नवभारतबॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी 'गदर' के लोग आज भी दीवाने हैं। यही वजह है कि फिल्म को जून में दोबारा रिलीज किया जा रहा है।
गदर फिल्म का पार्ट टू भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार किया था। अमीषा से पहले इन हसीनाओं को यह रोल ऑफर हुआ था।
सुष्मिता को सनी देओल के साथ काम करने में एतराज था इसलिए फिल्म नहीं की।
करीना को मूवी की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। करीना ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था।
काजोल देवगन को मेकर्स सकीना के रोल के लिए बेहतर मानते थे, लेकिन काजोल ने इसे करने से मना कर दिया था।
माधुरी सकीना के किरदार में एकदम फिट रहती लेकिन माधुरी ने ऑफर को लात मार दी।
ऐश्वर्या ने दूसरे प्रोजेक्ट की वजह से सकीना के रोल से इंकार कर दिया था।
रानी ने इस ऑफर को तुरंत रिजेक्ट कर दिया था दरअसल रानी उस समय अन्य प्रोजेक्ट में बिजी थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स