Rahul Sharma
Feb 9, 2023
बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी की मां मुस्लिम धर्म की हैं। उनका नाम जेनेविज जाफरी है।
Credit: Google/Kiara
अदाकारा कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। वो इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं।
Credit: Google/Kiara
अदाकारा कियारा आडवाणी के माता-पिता ने सालों पहले लव मैरिज की थी। इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद इन्होंने घर बसाने का फैसला लिया।
Credit: Google/Kiara
अदाकारा कियारा आडवाणी अपने माता-पिता की पहली बच्ची हैं। दोनों ने उन्हें एकदम प्रिसेंस की तरह पाला है।
Credit: Google/Kiara
अदाकारा कियारा आडवाणी को बचपन से ही मेकअप का शौक है। उनकी मां बचपन से ही मेकअप करती थीं।
Credit: Google/Kiara
अदाकारा कियारा आडवाणी का एक छोटा भाई भी है। कियारा की शादी में उसने एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी।
Credit: Google/Kiara
अदाकारा कियारा आडवाणी के पिता काम में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में उनकी मां घर का पूरा ख्याल रखती हैं।
Credit: Google/Kiara
अदाकारा कियारा आडवाणी की मां खूबसूरती के मामले में उनसे कम नहीं हैं। 50 का आंकड़ा पार करने के बाद भी वो कियारा की बहन लगती हैं।
Credit: Google/Kiara
अदाकारा कियारा आडवाणी की फैमिली काफी खुश रहती है। इसका राज मम्मी का दुलार है। कियारा की मां घर संभालकर रखती हैं और बच्चों के सपनों को न केवल उड़ान भरने देती हैं बल्कि उनका सपोर्ट भी करती हैं।
Credit: Google/Kiara
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स