कियारा के पापा ने की थी लव मैरिज, मुस्लिम गर्लफ्रेंड संग लिए थे 7 फेरे

Rahul Sharma

Feb 9, 2023

मुस्लिम धर्म की हैं कियारा अडवाणी की मां

बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी की मां मुस्लिम धर्म की हैं। उनका नाम जेनेविज जाफरी है।

Credit: Google/Kiara

बिजनेसमैन हैं कियारा आडवाणी के पापा

अदाकारा कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। वो इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं।

Credit: Google/Kiara

कियारा के मम्मी-पापा ने की थी लव मैरिज

अदाकारा कियारा आडवाणी के माता-पिता ने सालों पहले लव मैरिज की थी। इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद इन्होंने घर बसाने का फैसला लिया।

Credit: Google/Kiara

कपल की पहली बच्ची हैं कियारा

अदाकारा कियारा आडवाणी अपने माता-पिता की पहली बच्ची हैं। दोनों ने उन्हें एकदम प्रिसेंस की तरह पाला है।

Credit: Google/Kiara

मां बचपन से ही करती थीं मेकअप

अदाकारा कियारा आडवाणी को बचपन से ही मेकअप का शौक है। उनकी मां बचपन से ही मेकअप करती थीं।

Credit: Google/Kiara

कियारा का एक छोटा भाई भी है

अदाकारा कियारा आडवाणी का एक छोटा भाई भी है। कियारा की शादी में उसने एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी।

Credit: Google/Kiara

मम्मी रखती हैं घर का पूरा ख्याल

अदाकारा कियारा आडवाणी के पिता काम में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में उनकी मां घर का पूरा ख्याल रखती हैं।

Credit: Google/Kiara

खूबसूरती के मामले में कियारा से कम नहीं

अदाकारा कियारा आडवाणी की मां खूबसूरती के मामले में उनसे कम नहीं हैं। 50 का आंकड़ा पार करने के बाद भी वो कियारा की बहन लगती हैं।

Credit: Google/Kiara

कियारा की फैमिली है हैप्पी एंड ब्यूटिफुल

अदाकारा कियारा आडवाणी की फैमिली काफी खुश रहती है। इसका राज मम्मी का दुलार है। कियारा की मां घर संभालकर रखती हैं और बच्चों के सपनों को न केवल उड़ान भरने देती हैं बल्कि उनका सपोर्ट भी करती हैं।

Credit: Google/Kiara

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बला की खूबसूरत हैं सिद्धार्थ की सासुमां, लगती हैं कियारा की बहन

ऐसी और स्टोरीज देखें