Feb 15, 2023

तेजस्वी के गले पर दिखी लवबाइट, कैमरे में हुई कैद

Rahul Sharma

शूटिंग करके बाहर निकली थीं तेजस्वी प्रकाश

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश शूटिंग करके बाहर आई, जहां मीडिया पहले से मौजूद थी।

Credit: Times-Group

बीती रात मीडिया के सामने आई तेजस्वी

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश बीती रात मीडिया के सामने आईं, जहां फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटोज क्लिक कीं।

Credit: Times-Group

स्टाइलिश अवतार में दिखीं तेजस्वी

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश स्टाइलिश अवतार में मीडिया के सामने आईं। उन्होंने ऑरेंज रंग की ड्रेस पहन रखी थी।

Credit: Times-Group

ग्लो कर रहा था तेजस्वी प्रकाश का चेहरा

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश का चेहरा कैमरे के सामने ग्लो कर रहा था। उनके ग्लोइंग चेहरे ने सभी का ध्यान खींचा

Credit: Times-Group

तेजस्वी की ग्लैमरस तस्वीरें हुईं वायरल

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश की ग्लैमरस तस्वीरें इंटपनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Credit: Times-Group

तेजस्वी के गले पर दिखी लवबाइट

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश के चहरे पर लोगों को लवबाइट नजर आई।

Credit: Times-Group

चोरी पकड़े जाने पर शरमा गईं तेजस्वी प्रकाश

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश चोरी पकड़े जाने के बाद शरमाने लगीं। उन्हें समझ में आ गया कि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया है।

Credit: Times-Group

तुरंत कार की तरफ बढ़ने लगीं तेजस्वी

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश तुरंत ही कार की तरफ बढ़ने लगीं। मीडियावाले उनके पीछे-पीछे दौड़ने लगे।

Credit: Times-Group

तेजस्वी के फिगर ने किया फैंस को दीवाना

अदाकारा तेजस्वी प्रकाश के कातिलाना फिगर ने लोगों को दीवाना बना दिया है।

Credit: Times-Group

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मम्मी- पापा के सामने शर्म छोड़ इन सेलेब्स ने फॉलो किया किसिंग ट्रेंड

ऐसी और स्टोरीज देखें