Nov 10, 2022
BY: Rahul Sharmaकमाल आर खान को लगता है कि केएल राहुल एक ओपनर के तौर पर सफल बल्लेबाज नहीं हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में उनका नाम भी लिखा है।
Credit: Google-com/Times-Group
भारतीय स्पिनर आर अश्विन को भी केआरके टीम से बाहर करना चाहते हैं। केआरके के अनुसार अश्विन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।
Credit: Google-com/Times-Group
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन सेमीफाइनल में वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
Credit: Google-com/Times-Group
केआरके ने ट्वीट में लिखा है कि वो हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं ताकि टीम मैच जीतना शुरू कर सके।
Credit: Google-com/Times-Group
रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर एशिया कप में भी फेल रहे थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी वो फेल ही रहे हैं। केआरके न केवल उनकी कप्तानी बल्कि उन्हें टीम से ही बाहर करना चाहते हैं।
Credit: Google-com/Times-Group
केआरके के अनुसार विराट कोहली टीम के लिए नहीं बल्कि अपने लिए खेलते हैं, जिस कारण उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए।
Credit: Google-com/Times-Group
केआरके भले ही विराट कोहली को टीम से बाहर करना चाहते हैं लेकिन वो इस टूर्नामेंट में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रहे हैं।
Credit: Google-com/Times-Group
रोहित शर्मा जब से कप्तान बने हैं, उनकी बैैटिंग भी खराब हो गई है। कई लोगों का मानना है कि वो कप्तानी का प्रेशन हीं झेल पा रहे हैं।
Credit: Google-com/Times-Group
हार्दिक पांड्या ने अपने हुनर से सबको इम्प्रेस किया है। उन्होंने हाई प्रेशर गेम्स में अच्छा परफॉर्म किया है।
Credit: Google-com/Times-Group
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स