Nov 11, 2022
आएशा उमर पाकिस्तानी की फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं।
Credit: Google
आएशा उमर बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं है। ये फोटो आपके दिल की धड़कन भी बढ़ा देगी।
Credit: Google
आएशा उमर टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं। एक्ट्रेस को 'कॉलेज जींस', 'कुछ लम्हे जिंदगी के', 'मेरी जात जरा ए बेनेशान', 'दिल को मनाना आया नहीं', 'जिंदगी गुलजार है', 'बुलबुले', 'मेरी गुड़िया' और 'मेरा दर्द बेजुबान' जैसे कई शोज में देखा गया है।
Credit: Google
आएशा उमर को इंस्टाग्राम 5 मिलियन से ज्यादा फैन्स फॉलो करते हैं। यही वजह है कि उनकी हर फोटो तुरंत वायरल होने लगती है।
Credit: Google
आएशा उमर का नाम उनके एक फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने शोएब मलिक के साथ बोल्ड फोटोशूट कराया था।
Credit: Google
आएशा उमर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। आएशा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।
Credit: Google
आएशा उमर 41 की उम्र में भी बेहद फिट हैं। एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है।
Credit: Google
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स