KKBKJ Review: भाईजान का एक्शन अवतार देख थिएटर में बजीं सीटियां

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 21, 2023

​रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान​

सुपरस्टार सलमान खान की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।

Credit: Social-Media

KKBKKJ Review OUT

​कैसी है मूवी?

​किसी का भाई किसी की जान को एवरेज फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा है। ​

Credit: Social-Media

​पहले दिन कितनी कमाई ?

फिल्म को पहले दिन 15 से 18 करोड़ को ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।

Credit: Social-Media

​ऐसा है फर्स्ट हाफ

फिल्म का फर्स्ट हाफ दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहता है। दर्शकों को किसी का भाई किसी की जान का फर्स्ट हाफ अच्छा लग रहा है।

Credit: Social-Media

​सेकंड हाफ में बोरिंग​

फिल्म का फर्स्ट हाफ अच्छा है लेकिन इसका दूसरा पार्ट उतना शानदार नहीं है।

Credit: Social-Media

​सलमान-पूजा की जोड़ी ​

फिल्म में पहली बार सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आ रही है। दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी नहीं लग रही है।

Credit: Social-Media

​स्टारकास्ट का कितना जादू ​

सलमान खान की मूवी में लम्बी-चौड़ी स्टारकास्ट है। सलमान ने पलक-शहनाज जैसी हीरोइनों को इस मूवी से लॉन्च किया है।

Credit: Social-Media

​क्या फिल्म वीकेंड पर देखने लायक है ?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म एवरेज फैमिली एंटरटेनर है। अगर फैमिली के साथ कॉमेडी मूवी देखने का प्लान है तो KKBKKJ को एंजॉय कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन एक्ट्रेसेस का चलता था सिक्का, टीवी पर देखने के लिए तरस रहे हैं फैंस

ऐसी और स्टोरीज देखें