​कियारा के तलवे चाटेंगी सारा-जाह्नवी, ये 7 कारण भरोसा करने पर करेंगे मजबूर ​

Feb 20, 2024

archana vashisht

​हाथ में हैं ब्लॉकबस्टर फिल्में​

कियारा के पास एक के बाद एक फिल्म पाइपलाइन में है, डॉन 3 के बाद वह वॉर 2 में नजर आएगी।

Credit: Instagram

​एक्टिंग में नहीं हैं किसी से कम​

कियारा अडवानी जिस भी फिल्म में नजर आती है वह हिट होती है. उसकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है, लोग उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं.

Credit: Instagram

हिट फिल्मों से बनी डायरेक्टर्स की पहली पसंद

बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर उनके साथ फिल्म करना पसंद कर रहे हैं. उनके बढ़ते करियर को देखकर सभी उन्हें अप्रोच करना चाहते हैं.

Credit: Instagram

कैट-दीपू से बोर होने लगे हैं फैंस

फैन अब दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को देखकर बोर हो गए हैं. उनकी एक्टिंग लोगों को कम पसंद आती है.

Credit: Instagram

​साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री पर है ध्यान​

कियारा अब अपने करियर को उच्चाइयों पर ले जाना चाहती है, वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी हाथ आजमा रही हैं. खबरें हैं कई कियारा रामचरण की फिल्म गेम चेंजर में दिखाई देगी।

Credit: Instagram

नई हीरोइनों को दर्शक नहीं कर रहे एक्सेप्ट

कियारा अडवाणी फैंस की पहली पसंद है, लोग नई हीरोइन को नहीं देखना चाहते।

Credit: Instagram

​हर जॉनर में आजमा रही हैं हाथ ​

यह कहना गलत नहीं होगा की कियारा रोमांटिक से लेकर कॉमेडी हर जोनर की फिल्म करने को तैयार है. ​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 7 हसीनाओं के हाथों से कियारा आडवाणी ने छीनी 'डॉन 3', दे दिया बड़ा चकमा

ऐसी और स्टोरीज देखें