Feb 7, 2023
Rahul Sharmaअदाकारा कियारा आडवाणी जया किशोरी जी की बायोपिक के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगी। आइए आपको 7 कारण देते हैं...
Credit: Times Now Digital
अदाकारा कियारा आडवाणी और जया किशोरी जी लगभग एक जैसी दिखती हैं। कियारा अगर जया किशोरी जी की बायोपिक करती हैं तो रोल में घुसने में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
Credit: Times Now Digital
कियारा आडवाणी और जया किशोरी जी दोनों को ही सादगी भरा जीवन पसंद है। ये बहुत ज्यादा ड्रामाबाजी में भरोसा नहीं रखती हैं।
Credit: Times Now Digital
अगर आप जया किशोरी जी और कियारा आडवाणी को ध्यान से देखेंगे तो इन दोनों की स्माइल में प्योरिटी नजर आएगी।
Credit: Times Now Digital
जया किशोरी जी की तरह ही कियारा आडवाणी को भी भारतीय वैल्यूज में भरोसा है। इनके विचार एक जैसे हैं।
Credit: Times Now Digital
जया किशोरी जी और कियार आडवाणी दोनों ही भारतीय संस्कारों की इज्जत करती हैं। कियारा को लोगों ने कभी गलत बयानबाजी करते नहीं देखा है।
Credit: Times Now Digital
जया किशोरी जी का नाम कितना भी मीडिया में आए लेकिन वो कभी भी फालतू बात नहीं करती हैं। कियारा भी एकदम उनकी ही तरह हैं। वो भी बिना वजह हल्ला नहीं मचाती हैं।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स