Jun 3, 2024
अमरदीप सिद्धू स्टारर 'बादल पे पांव है' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो 10 जून से सोनी सब पर शुरू होगा।
Credit: instagram
श्रुति बिष्ट, मेघा चक्रवर्ती और नमिश तनेजा स्टारर 'मिश्री' भी टीवी पर शुरू होने वाला है। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।
खुशी दुबे जल्द ही 'जुबिली टॉकीज' में नजर आने वाली हैं, जो कि सोनी टीवी पर रिलीज होगा। इसकी भी प्रीमियर डेट अभी तक सामने नहीं आई है।
येशा हरसोरा और फरमान हैदर स्टारर 'खूबसूरत' कलर्स टीवी पर दस्तक देगा। इस शो में उनके साथ ट्विंकल अरोड़ा भी नजर आएंगी।
रोहित शेट्टी का दमदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' भी जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरू होगा। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन प्रीमियर डेट सामने नहीं आई है।
अश्नूर कौर भी नए सीरियल के साथ टीवी पर वापसी करेंगी। वह जैन इमाम संग पर्दे पर रोमांस करेंगी। शो में उनके साथ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी नजर आएंगी।
बता दें कि राजन शाही जल्द ही 'एक प्रेम कहानी' नाम के नए सीरियल के साथ टीवी पर आएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी पोस्ट में दी थी।
'बिग बॉस ओटीटी 3' भले ही जियो सिनेमा प्रीमियम पर आएगा। लेकिन इसके शुरू होने से भी टीवी शोज की टीआरपी पर तगड़ा असर पड़ेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स