Jun 3, 2024

TRP से 'अनुपमा' का पत्ता साफ करने आ रहे हैं ये 7 शो, छोटे पर्दे पर जमाएंगे धाक

ashna malik

बादल पे पांव है

अमरदीप सिद्धू स्टारर 'बादल पे पांव है' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो 10 जून से सोनी सब पर शुरू होगा।

Credit: instagram

मिश्री

श्रुति बिष्ट, मेघा चक्रवर्ती और नमिश तनेजा स्टारर 'मिश्री' भी टीवी पर शुरू होने वाला है। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

Credit: instagram

जुबली टॉकीज

खुशी दुबे जल्द ही 'जुबिली टॉकीज' में नजर आने वाली हैं, जो कि सोनी टीवी पर रिलीज होगा। इसकी भी प्रीमियर डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

Credit: instagram

खूबसूरत

येशा हरसोरा और फरमान हैदर स्टारर 'खूबसूरत' कलर्स टीवी पर दस्तक देगा। इस शो में उनके साथ ट्विंकल अरोड़ा भी नजर आएंगी।

Credit: instagram

खतरों के खिलाड़ी 14

रोहित शेट्टी का दमदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' भी जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरू होगा। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन प्रीमियर डेट सामने नहीं आई है।

Credit: instagram

टीवी पर वापसी करेंगी अश्नूर कौर

अश्नूर कौर भी नए सीरियल के साथ टीवी पर वापसी करेंगी। वह जैन इमाम संग पर्दे पर रोमांस करेंगी। शो में उनके साथ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी नजर आएंगी।

Credit: instagram

एक प्रेम कहानी

बता दें कि राजन शाही जल्द ही 'एक प्रेम कहानी' नाम के नए सीरियल के साथ टीवी पर आएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी पोस्ट में दी थी।

Credit: instagram

'बिग बॉस ओटीटी 3'

'बिग बॉस ओटीटी 3' भले ही जियो सिनेमा प्रीमियम पर आएगा। लेकिन इसके शुरू होने से भी टीवी शोज की टीआरपी पर तगड़ा असर पड़ेगा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सदियों की विरासत को संभाले हुए हैं कमल हासन, घर के कोने-कोने से झलकती है अमीरी

ऐसी और स्टोरीज देखें