टाइम्स नाउ नवभारत
May 23, 2023
शो के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा धीरे धीरे एक दूसरे की क़रीब आने वाले हैं।
Credit: Star-Plus
वनराज को पता चलता है कि अनुज और अनुपमा दोनों एक साथ बाजार में हैं वनराज को जलन होती है कहीं दोनों दोबारा एक ना हो जाए।
Credit: Star-Plus
डिम्पी और समर अभी भी एक दूसरे को लेकर दुविधा में हैं। डिम्पी समर को अपने असली रंग दिखाती है तो समर भी शादी करने पर दोबारा विचार करने लगता है।
Credit: Star-Plus
डिम्पी शाह हाउस जाती है जहां वह अनुज के पैसों का रौब दिखती है तभी बा डिम्पी को लताड़ देती है।
Credit: Star-Plus
वहीं किंजल और तोषु भी अपने रिश्ते से खुश नहीं है, दोनों ज़िंदगी की नई शुरुआत करेंगे। शो में आगे दिखाया जाएगा की किंजल शाह हाउस छोड़ने का फैसला करती है।
Credit: Star-Plus
काव्या शुरुआत से ही कोई बात छुपाती नज़र आ रही है अब आगे शो में दिखाया जाएगा कि काव्या की तबीयत खराब हो जाती है और वह उल्टी करने लगती है, तभी अनुपमा पहचान लेती है और कहती है काव्या तुम प्रेग्नेंट हो।
Credit: Star-Plus
काव्या की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर अनुपमा को खुशी होती है वह कहती है कि तुम्हें जल्द से जल्द यह बात वनराज को बतानी चाहिए।
Credit: Star-Plus
संगीत की रस्म पर वनराज अनुपमा और अनुज माया मिलकर डान्स करते नज़र आएँगे, दर्शकों को शो में आगे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स