ANUPAMA TWIST: वनराज के बच्चे की मां बनेगी काव्या, कहानी लेगी दिलचस्प मोड़

टाइम्स नाउ नवभारत

May 23, 2023

​अनुज अनुपमा होंगे एक ​

शो के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा धीरे धीरे एक दूसरे की क़रीब आने वाले हैं।

Credit: Star-Plus

​वनराज को होगी अनुपमा की फ़िक्र ​

वनराज को पता चलता है कि अनुज और अनुपमा दोनों एक साथ बाजार में हैं वनराज को जलन होती है कहीं दोनों दोबारा एक ना हो जाए।

Credit: Star-Plus

​डिम्पी समर की होगी लड़ाई​

डिम्पी और समर अभी भी एक दूसरे को लेकर दुविधा में हैं। डिम्पी समर को अपने असली रंग दिखाती है तो समर भी शादी करने पर दोबारा विचार करने लगता है।

Credit: Star-Plus

​बा से लड़ेगी डिम्पी ​

डिम्पी शाह हाउस जाती है जहां वह अनुज के पैसों का रौब दिखती है तभी बा डिम्पी को लताड़ देती है।

Credit: Star-Plus

​किंजल और तोषु के बीच आई दूरियां ​

वहीं किंजल और तोषु भी अपने रिश्ते से खुश नहीं है, दोनों ज़िंदगी की नई शुरुआत करेंगे। शो में आगे दिखाया जाएगा की किंजल शाह हाउस छोड़ने का फैसला करती है।

Credit: Star-Plus

काव्या बनेगी वनराज के बच्चे की मां

काव्या शुरुआत से ही कोई बात छुपाती नज़र आ रही है अब आगे शो में दिखाया जाएगा कि काव्या की तबीयत खराब हो जाती है और वह उल्टी करने लगती है, तभी अनुपमा पहचान लेती है और कहती है काव्या तुम प्रेग्नेंट हो।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा करेगी मदद ​

काव्या की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर अनुपमा को खुशी होती है वह कहती है कि तुम्हें जल्द से जल्द यह बात वनराज को बतानी चाहिए।

Credit: Star-Plus

​संगीत पर होगा ड्रामा ​

संगीत की रस्म पर वनराज अनुपमा और अनुज माया मिलकर डान्स करते नज़र आएँगे, दर्शकों को शो में आगे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM 5 twist : ख़त्म हो जाएगी सई,विराट और सत्या की कहानी, शो में आएगा ये ट्विस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें