May 1, 2024

'एनिमल' मूवी से जुड़ा है KBC 16 का नया सवाल, बच्चा-बच्चा जानता होगा इसका जवाब

ashna malik

KBC 16 का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

'कौन बनेगा करोड़पति 16' का रजिस्ट्रेशन बीते 26 अप्रैल से शुरू हो गया है। इसका पहला सवाल भी सामने आ चुका है।

Credit: instagram

जोरों-शोरों से चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में सीट पक्की करने के लिए अभी तक कई सवाल सामने आ चुके हैं, जिसका लोग भी बढ़-चढ़कर जवाब दे रहे हैं।

Credit: instagram

'एनिमल' मूवी से जुड़ा है नया सवाल

'कौन बनेगा करोड़पति 16' का नया सवाल 'एनिमल' मूवी से जुड़ा है, जिसका जवाब बच्चा-बच्चा भी जानता होगा।

Credit: instagram

क्या है KBC 16 का सवाल

'कौन बनेगा करोड़पति 16' का नया सवाल है, 'हिंदी फिल्म 'एनिमल' में, बॉबी देओल का पात्र इनमें से क्या करने की क्षमता खो देता है?

Credit: instagram

इस प्रकार हैं ऑप्शन

KBC 16 के इस सवाल के जवाब के ऑप्शन इस प्रकार हैं, 1. देखना, 2. स्वाद लेना, 3. सूंघना, 4. बोलना।

Credit: instagram

कहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

'कौन बनेगा करोड़पति 16' का जवाब देने के लिए व्हॉट्सऐप नंबर 8591975331 पर KBC लिखें। इसके अलावा 5667711 पर KBC जवाब (A/B/C/D) Age Gender (M/F/O) से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर भी जवाब दे सकते हैं।

Credit: instagram

रात के 9 बजे से पहले देना होगा जवाब

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस सवाल का जवाब 1 मई की रात 9 बजे से पहले-पहले देना होगा।

Credit: instagram

इन दो शो को रिप्लेस करेगा KBC 16

बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 16' सोनी टीवी के दो शो को रिप्लेस करेगा। इस लिस्ट में 'श्रीमद रामायण' और 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' शामिल है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: छोटी उम्र के मर्दों पर फिदा हुईं ये अदाकाराएं, नहीं की जमाने की परवाह

ऐसी और स्टोरीज देखें