By: टाइम्स नाउ नवभारत

​इन हसीनाओं को प्रेगनेंसी के दौरान हुई थी तकलीफें, झेलनी पड़ी थी ये बीमारी​

May 22, 2023

​काजोल देवगन ​

काजोल को अपनी प्रेगनेंसी के वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। काजोल को एक्टोपिक प्रेगनेंसी थी जिसकी वजह से उनकी जान को खतरा हो गया था।

Credit: Instagram

​दीया मिर्जा​

दीया मिर्जा को प्रेगनेंसी के छठे महीने में ही बेबी हो गया था जोकि बहुत प्रीमेच्योर था।

Credit: Instagram

करीना कपूर खान

करीना को डिलीवरी के डर से बहुत ज्यादा स्ट्रेस हो गया था। इसी वजह से करीना ने नॉर्मल डिलीवरी की बजाय सी सेक्शन डिलीवरी करवानी पड़ी थी।

Credit: Instagram

​देबीना बनर्जी​

देबिना को एंडोमेट्रियोसी था इस कारण देबिना को प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशन हो गए थे।

Credit: Instagram

​रूपाली गांगुली​

रूपाली को प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत समस्या हुई थी। रूपाली को प्रेग्नेंसी में सूजन और उल्टी होती थी।

Credit: Instagram

​छवि मित्तल ​

छवि को प्रेगनेंसी के दौरान कान में दर्द हो गया था साथ ही वह कैन्सर से भी झूझ रही थी।

Credit: Instagram

​नेहा मर्दा​

नेहा को डिलीवरी के समय ब्लड प्रेशर को समस्या हो गई थी जिसकी वजह से नेहा को बहुत तकलीफ हुई ।

Credit: Instagram

​दीपिका कक्कड़​

दीपिका कक्कड़ का प्रेगनेंसी पीरियड चल रहा है, दीपिका जेस्टेशनल डायबिटीज से परेशान है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​फिल्मी सेट पर एक दूसरे से भिड़ गए ये बॉलीवुड सितारे, बने 'जानी दुश्मन'

ऐसी और स्टोरीज देखें