Jun 18, 2023

कभी राहुल को डेट करना चाहती थी यह हसीना, यूं किया था इज़हार

अभिषेक गुप्ता

कांग्रेस में राहुल गांधी बड़ा चेहरा माने जाते हैं।

Credit: IANS

कांग्रेस में राहुल गांधी बड़ा चेहरा माने जाते हैं।

Credit: IANS

नई दिल्ली में वह 19 जून 1970 को पैदा हुए थे।

Credit: IANS

फिलहाल वह भी "मोस्ट एलिजिबल बैचलर" हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

गांधी के दिल में कौन बसता है यह तो पता नहीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, वह कभी एक नामचीन हसीना के दिल में थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह एक्ट्रेस तब उन पर अपना दिल हार बैठी थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बॉलीवुड की यह अदाकारा उन्हें डेट करना चाहती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

खास बात यह है कि उन्होंने खुद यह बात कबूली थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस बॉलीवुड की स्लिम-ट्रिम हसीना का नाम है- करीना कपूर।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने 2002 में सिम्मी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में यह बताया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, कपूर से पूछा गया था कि वह किसे डेट करना चाहेंगी?

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जवाब में तब करीना कपूर ने राहुल गांधी का नाम लिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

करीना उस दौर में काफी देर तक मैग्जीन पर छपे राहुल के फोटो देखती रहती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऋतिक से शाहिद कपूर को डेट करने वाली करीना की शादी सैफ अली खान से हुई है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड में ये हैं बाप-बेटे की 'टॉप जोड़ियां'

ऐसी और स्टोरीज देखें