​वैनिटी वैन में कुछ ऐसे होता है करीना कपूर का मेकअप, देखें Inside Photos

प्रियंका झा

Jun 8, 2023

करीना ने शेयर की फोटो

करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर वैनिटी वैन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Credit: kareena-kapoor-instagram

चेहरे को रखती हैं हाइड्रेट

करीना अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने चेहरे पर हाइड्रेट मास्क लगाया है।

Credit: kareena-kapoor-instagram

चल रहा है करीना का मेकअप

इस फोटो में मेकअप मैन शॉट से पहले करीना को तैयार कर रहे हैं।

Credit: kareena-kapoor-instagram

द क्रू के सेट से शेयर की फोटो

करीना ने अपनी अपकमिंग फिल्म द क्रू के सेट से फोटो शेयर की हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Credit: kareena-kapoor-instagram

खाने की शौकीन हैं करीना

करीना कपूर खाने पीने की शौकीन हैं। इसकी झलक उनकी वैनिटी वैन में भी देख सकते हैं।

Credit: kareena-kapoor-instagram

करीना लगीं बेहद खूबसूरत

इस फोटो में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्टेस फोटो में लिपस्टिक लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।

Credit: kareena-kapoor-instagram

द क्रू में आएंगी नजर

करीना कपूर द क्रू में कृति सेनन और तबू के साथ नजर आएंगी। एक्ट्रेस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Credit: kareena-kapoor-instagram

हेल्थ का रखती हैं ध्यान

करीना अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। इस फोटो में करीना ब्लैक कॉफी पीते हुए नजर आ रही हैं।

Credit: kareena-kapoor-instagram

करीना लाल सिंह चड्ढा में आई थीं नजर

करीना आखिरी बार आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं। एक्टेस की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।

Credit: kareena-kapoor-instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन फिल्मों को करियर की सबसे बड़ी गलती मानते हैं ये स्टार, आज तक हो रहा है पछतावा

ऐसी और स्टोरीज देखें