इन सितारों के घर में कलेश लगवा चुके हैं करण जौहर, जाल में फंस गए दीपवीर

माधव शर्मा

Oct 29, 2023

दीपिका और रणवीर

यूजर्स का मानना है कि दीपिका और रणवीर के प्यार में गलतफहमी पैदा करने की करण ने पूरी कोशिश की है।

Credit: Instagram

बुरा फंसे दीपवीर

यूजर्स का मानना है कि कॉफी विद करण में आकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बुरा फंस गए हैं।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या और अभिषेक

जब ऐश्वर्या करण के शो पर आईं थीं जो करण ने उनसे सलमान से जुड़े कई सवाल किए थे।

Credit: Instagram

अजय देवगन और काजोल

जब अजय देवगन और काजोल दोनों करण के शो में आए थे तो करण ने दोनों के बीच लड़ाई लगवाने की पूरी कोशिश की थी।

Credit: Instagram

अक्षय और ट्विंकल

यूजर्स का मानना है कि अक्षय और ट्विंकल जब कॉफी विद करण में आए थे तो करण ने यही कोशिश दोनों कपल्स के साथ भी की थी।

Credit: Instagram

शाहिद और मीरा

जब शाहिद और मीरा कॉफी विद करण में आए थे तो करण जौहर ने उसने शाहिद की EX को लेकर काफी सवाल किए थे।

Credit: Instagram

करण जौहर पर लगे आरोप

सोशल मीडिया पर यूजर्स करण जौहर पर आरोप लगा रहे हैं कि वह अच्छी खासी शादीशुदा जिंदगी में दरार पैदा कर सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड की इन जोड़ियों को लोगों ने बुलाया नकली, प्यार के नाटक की खुली पोल

ऐसी और स्टोरीज देखें