May 10, 2023

BY: Rahul Sharma

'नखरीली' है सनी पाजी के खानदान की बड़ी बहू, करण देओल कराते दिखे शॉपिंग

द्रिशा आचार्य संग घूमते दिखे करण

अभिनेता करण देओल पहली बार अपनी होने वाली पत्नी द्रिशा आचार्य के साथ देखे गए।

Credit: Times-Now-NavBharat

शॉपिंग करने निकले करण देओल-द्रिशा आचार्य

कलाकार करण देओल और द्रिशा आचार्य शॉपिंग करने के लिए साथ में घर से निकले थे।

Credit: Times-Now-NavBharat

कैजुअल अवतार में दिखे करण-द्रिशा

करण देओल और द्रिशा आचार्य कैजुअल अवतार में ही घर से निकले थे।

Credit: Times-Now-NavBharat

पहली बार मीडिया के सामने आई द्रिशा आचार्य

द्रिशा आचार्य को लोगों ने अब तक नहीं देखा है। यह पहला मौका है जब वो मीडिया के सामने आई हैं।

Credit: Times-Now-NavBharat

द्रिशा आचार्य संग सगाई कर चुके हैं करण

बताया जा रहा है कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की सगाई हो चुकी है। दोनों ने घरवालों के सामने एक-दूसरे को अंगूठी पहना दी है।

Credit: Times-Now-NavBharat

करण ने मीडिया से छुपाया चेहरा

मीडियावाले करण देओल को द्रिशा आचार्य संग पोज देने को कहते रहे लेकिन उन्होंने सबको इग्नोर किया।

Credit: Times-Now-NavBharat

जल्द द्रिशा आचार्य संग 7 फेरे लेंगे करण

करण देओल और द्रिशा आचार्य जल्द ही 7 फेरे लेंगे। सुनने में आ रहा है कि देओल परिवार ने शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Credit: Times-Now-NavBharat

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM 7 TWISTS: पाखी की मिली लाश, सई की जिंदगी में आएगा तूफान

ऐसी और स्टोरीज देखें