Mar 22, 2024

कंगना के डूबते करियर को बचाएंगी ये 5 मूवीज, लगेगी हिट्स की झड़ी

Rahul Sharma

काफी समय से फ्लॉप हो रही हैं कंगना की मूवीज

अदाकारा कंगना रनौत की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पायी हैं। इस कारण उन्हें और उनके फैंस को निराशा है।

Credit: Movie-Posters

जल्द वापसी करने की तैयारी में कंगना रनौत

अदाकारा कंगना रनौत के हाथ में कुछ ऐसी मूवीज हैं, जिनसे वो बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने की कोशिश करेंगी।

Credit: Movie-Posters

सीता

कंगना रनौत कुछ समये के बाद सीता नाम की फिल्म शुरू करेंगी, जिसको बहुत बड़े स्तर पर बनाया जाएगा।

Credit: Movie-Posters

इमरजेंसी

कंगना रनौत जल्द ही इंदिरा गांधी के अवतार में दिखाई देंगी। उनकी फिल्म इमरजेंसी जल्द बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेगी।

Credit: Movie-Posters

तनु वेड्स मनु 3

अदाकारा तनु वेड्स मनु 3 को लेकर भी मेकर्स ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि 2025 में मेकर्स इसे शुरू कर सकते हैं।

Credit: Movie-Posters

अपराजित अयोध्या

कंगना ने कुछ वक्त पहले अपराजित अयोध्या नाम की मूवी का ऐलान किया था, जो कुछ महीनों के बाद फ्लोर पर जाएगी।

Credit: Movie-Posters

वेट्टियां

खबरों की मानें तो कंगना रनौत जल्द ही रजनीकांत की वेट्टियां नाम की मूवी में स्पेशल कैमियो करते दिखाई देंगे।

Credit: Movie-Posters

दोबारा पटरी पर लौटेगा कंगना का करियर

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन फिल्मों के दम पर कंगना रनौत का करियर दोबारा पटरी पर लौट आएगा।

Credit: Movie-Posters

Thanks For Reading!

Next: इन धाकड़ Web Series के सीक्वल के लिए हो जाएं तैयार, कालीन भैया लेंगे बदला