Feb 6, 2024

​इन फिल्ममेकर्स को ठेंगे पर रखती हैं कंगना रनौत, जमाने के सामने दिखा चुकी हैं औकात​

ashna malik

करण जौहर

करण जौहर और कंगना रनौत का 36 का आंकड़ा है। एक्ट्रेस उन्हें मूवी माफिया कहती हैं, साथ ही कई बार उनकी धज्जियां उड़ा चुकी हैं।

Credit: instagram

महेश भट्ट

महेश भट्ट को लेकर कंगना रनौत ने बताया था कि उनकी फिल्म ठुकराने पर फिल्ममेकर ने उन्हें मारने के लिए चप्पल उठा ली थी।

Credit: instagram

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्पय का कहना था कि कंगना रनौत संग डील करना मुश्किल है। इसपर कंगना ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

Credit: instagram

आदित्य चोपड़ा

कंगना जमाने के सामने आदित्य चोपड़ा की भी पोल खोल चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि आदित्य ने उनकी फिल्म ठुकराने के लिए उन्हें धमकी दी थी।

Credit: instagram

कृष जगरलामुडी

कंगना रनौत को लेकर खबर है कि उन्होंने 'मणिकर्णिका' के डायरेक्टर संग गलत व्यवहार किया था। जिसके बाद दोनों में खूब कहा-सुनी भी हुई थी।

Credit: instagram

राकेश रोशन

ऋतिक रोशन संग हुए विवाद के बाद कंगना रनौत ने राकेश रोशन को भी दुश्मन बना लिया है। कई बार वह राकेश रोशन की धज्जियां उड़ा चुकी हैं।

Credit: instagram

कंगना रनौत ने संदीप रेड्डी वांगा को सरेआम कह दिया कि वह जिंदगी में उनके साथ काम नहीं करेंगी। जबकि संदीप ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी।

Credit: instagram

संदीप रेड्डी वांगा संग कभी काम नहीं करेंगी कंगना

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: संदीप रेड्डी संग फिल्म कर सोने के चमच से खाना खाएंगे ये स्टार्स, रणबीर का तोड़ेंगे गुरुर

ऐसी और स्टोरीज देखें