Jan 19, 2024

ढलती उम्र ने छीना इन हसीनाओं से लीड बनने का हक, खाते में आने लगा है 'मां' का किरदार

ashna malik

काजोल

काजोल को अब बहुत कम मूवीज में ही लीड एक्ट्रेस का रोल मिल रहा है। अब मूवीज में उन्हें मम्मी या बहन का रोल निभाते देखा जाता है।

Credit: instagram

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय ने 'जज्बा' मूवी में मां का किरदार अदा किया था। बता दें कि ऐसी कई फिल्में हैं, जिसमें ऐश्वर्या रोल को साइड किरदार ही मिला।

Credit: instagram

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की ढलती उम्र भले ही उनके चेहरे पर नहीं झलकती। लेकिन अब उन्हें फिल्मों में केवल साइड कैरेक्टर्स ही मिल रहे हैं।

Credit: instagram

रवीना टंडन

रवीना टंडन ने बॉलीवुड में झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन ढलती उम्र ने उन्हें अब साइड कैरेक्टर्स और मां के रोल तक ही सीमित कर दिया है।

Credit: instagram

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को भी अब बॉलीवुड मूवीज में या तो साइड कैरेक्टर्स या फिर मां का रोल निभाते हुए ही देखा जा रहा है।

Credit: instagram

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड से ब्रेक लेकर ओटीटी पर हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। लेकिन वहां भी उन्हें मां का किरदार हाथ लग रहा है।

Credit: instagram

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी की ढलती उम्र ने भी अब उन्हें केवल साइड कैरेक्टर तक ही सीमित कर दिया है। हालांकि 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉरवे' में वह मां होकर भी लीड एक्ट्रेस बनी थीं।

Credit: instagram

शेफाली शाह ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया है। लेकिन मूवीज में उन्हें साइड कैरेक्टर तक ही सीमित कर दिया गया है।

Credit: instagram

रकुल-जैकी की शादी की तारीख आई सामने

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BB 17: मुनव्वर को विनर बनाकर मानेंगे ये सितारे, मुंह ताकती रह जाएंगी अंकिता और ईशा

ऐसी और स्टोरीज देखें