Jul 1, 2023

जिया शंकर ठीक से नहीं बता पता पाती थीं नाम, पढ़ाई में भी 'डिब्बा था गोल'

टाइम्स नाउ नवभारत

टीवी एक्ट्रेस-मॉडल जिया शंकर भले ही अब बेहद कॉन्फिडेंट हों।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पर कभी वह बहुत शर्मीली थीं और ठीक से नाम भी न बता पाती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साथी स्टूडेंट्स और दोस्त उन्हें तब इसी वजह से बुली (परेशान) करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पढ़ाई में भी उनका डिब्बा गोल था। उन्होंने बताया- मैं पढ़ने में खराब थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्हें सिर्फ 53 फीसदी मार्क्स हासिल हुए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने साइंस (बायोलॉजी) ली थी, जिसके बाद आर्ट्स का रुख कर लिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, स्कूल-कॉलेज के दिनों में वह स्पोर्ट्स में खासा अच्छी थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह खोखो भी खेलती (खेल कोटा) थीं, पर उन्हें इसके बारे में बताने में शर्म आती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जिया शंकर इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट लेवल (जिला स्तर) की जिमनास्ट भी रहीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें तब "बैक फ्लिप", "फुल स्प्लिट" और "फ्रंट फ्लिप" करना आता था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ANUPAMA 7 TWIST: अनुपमा की जान की दुश्मन बनेगी माया, सबकोकर देगी तबाह​

ऐसी और स्टोरीज देखें