धड़ाम से गिरी झनक की टीआरपी, समय रहते नहीं सुधारी ये 7 बातें होगा पछतावा

archana vashisht

Nov 4, 2024

डाउन हुई झनक की टीआरपी

झनक की टीआरपी एकदम से छठे नंबर पर आ गई है। फैंस को शो का लेटेस्ट ट्रैक समझ नहीं आ रहा है।

Credit: Social-Media

झनक की मौत

शो में अब नया ट्विस्ट आया है जिसमें झनक की मौत दिखा दी गई है और उसकी जगह नूतन नाम की लड़की आ गई है। झनक की कहानी अब पूरी तरह से बदलने जा रही है। अगर सही सिरे से ये कहानी नहीं चली तो शो खराब हो सकता है।

Credit: Social-Media

लंबे एपिसोड

झनक शो के एपिसोड को बहुत लंबा खींचा जा रहा है। एक -एक घंटे के एपिसोड फैंस को बोर कर रहे हैं।

Credit: Social-Media

अनिरुद्ध का किरदार

फैंस को अनिरुद्ध का किरदार पसंद नहीं आ रहा है। वह शो में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा। मेकर्स को कोई मजबूत किरदार लेकर आना चाहिए।

Credit: Social-Media

नहीं बन पा रही है जोड़ी

झनक और अनिरुद्ध की जोड़ी में वो केमिस्ट्री बन नहीं पा रही है जो एक हिट जोड़ी में होनी चाहिए। मेकर्स को इसके लिए बदलाव करना चाहिए।

Credit: Social-Media

लेट नाइट एपिसोड

झनक के एपिसोड रात 10:30 बजे शुरू होते हैं जिसके लिए दर्शक इतना इंतजार नहीं कर पाते। शो थोड़ा जल्दी शुरू होना चाहिए।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शाहरुख की लाडली सुहाना ने साड़ी पहन फ्लॉन्ट की पतली कमर, हुस्न का दीदार करते रह गए फैंस

ऐसी और स्टोरीज देखें