​JHANAK 7 AUGUST: ड्रग केस में फसेगी झनक, देखते ही अनिरुद्ध के होश होंगे फाख्ता ​

archana vashisht

Aug 7, 2024

झनक से सामना

जब अनिरुद्ध का सामना झनक से होगा तब वह उसे देखकर सुन्न हो जाएगा। वह वहाँ आर्शी के लिए आए है और झनक उसके सामने है। अनिरुद्ध के मन में झनक को लेकर उथल-पुथल चलेगी।

Credit: Twitter

चुपके-चुपके नजर

वहीं शो में आर्शी के बगल में बैठकर अनिरुद्ध चुपके-चुपके झनक को देखेगा। उसकी नजर हर वक्त झनक पर रहेगी।

Credit: Twitter

सृष्टि चलेगी चाल

सृष्टि झनक को जीतते हुए नहीं देखना चाहती, वह चाल चलती है और झनक की ड्रिंक में ड्रग मिला देती है।

Credit: Twitter

झनक पर आरोप

झनक पर आरोप लगता है कि उसने जीतने के लिए ड्रग लिया है।

Credit: Twitter

गुरुजी पर उठेगा सवाल

जब पता चलेगा कि झनक का नाम ड्रग केस में आया है तब उनके गुरुजी पर भी सवाल उठेगा।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध होगा हैरान

झनक पर लगे ड्रग का आरोप सुनकर अनिरुद्ध के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वह इस बात पर यकीन नहीं कर पाएगा कि यह सच है या झूठ।

Credit: Twitter

अप्पू दी को होगा प्यार

वहीं उधर बासु हाउस में अप्पू दी को ललन से प्यार हो जाएगा और वह उससे हर रोज घर के बाहर मिलेगी। वहीं ललन भी अप्पू से प्यार करने लगेगा।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मेकअप की परत हटते ही ऐसी दिखने लगती हैं TV की ये हसीनाएं, लुक देख टूट जाएगा दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें