​JHANAK 16 SEPT: झनक के बच्चे को अपना नाम देना चाहता है आदित्य, अनिरुद्ध को लगेगा झटका ​

archana vashisht

Sep 16, 2024

झनक ने किया डांस

अप्पू दी की शादी के बाद झनक ने बेहद सुंदर डांस किया, जिसे देखकर अनिरुद्ध अपना दिल हार बैठा।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध के मन में जगा प्यार

वहीं शादी के फ़ंक्शन में अनिरुद्ध माइक पर अपने दिल की बात कहता है। उसके मन में झनक के लिए प्यार जाग जाता है, वह मन ही मन कहता है कि मैं झनक से बेहद प्यार करता हूं।

Credit: Twitter

मुंबई गई झनक

झनक अनिरुद्ध से नाराज होकर मुंबई चली गई है। अनिरुद्ध ने झनक के बच्चे को अपनाने से मना कर दिया है, जिस वजह से उसका दिल टूट गया।

Credit: Twitter

आदित्य करेगा प्यार का इजहार

आदित्य झनक से कहता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और अनिरुद्ध के बच्चे को अपनाने के लिए तैयार हूं।

Credit: Twitter

झनक को आएगा गुस्सा

झनक को अनिरुद्ध की बातों पर गुस्सा आ जाता है और वह कहती है कि मैं इस बच्चे को अकेले पाल सकती हूं।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध का जल जाएगा दिल

जब अनिरुद्ध को पता चलेगा कि आदित्य ने झनक को आई लव यू बोला है, उसका दिल जल जाएगा।

Credit: Twitter

एडमिट होगी झनक

जल्द ही शो में दिखाया जाएगा कि झनक अस्पताल में एडमिट होगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Prime Video:कमजोर दिल वाले न देखें ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, तगड़ा सस्पेंस उड़ा देगा होश

ऐसी और स्टोरीज देखें