archana vashisht
Aug 15, 2024
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि झनक शो हार जाती और ट्रॉफी अरशी को मिल जाती है।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध झनक को कहता है कि हम भी होटल जा रहे हैं । तुम्हें ड्रॉप कर देंगे, लेकिन झनक जाने से मना कर देती है।
Credit: Twitter
आदित्य झनक को अपने साथ चलने के लिए कहता है और दोनों फिर शॉपिंग पर जाने का फैसला करते हैं।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध झनक को किसी और के साथ नहीं देख सकता जब झनक आदित्य के साथ जाती है तो अनिरुद्ध को बहुत गुस्सा आता है।
Credit: Twitter
आदित्य झनक को कहता है कि मैं तुम्हारी किस्मत बदलना चाहता हूं। मैं तुम्हें फिल्म में कास्ट करना चाहता हूं।
Credit: Twitter
जब अनिरुद्ध झनक से कहता है कि तुम हमारे साथ चलो तब झनक कहती है मैं क्यों आपकी पत्नी और आपकी सास के साथ गाड़ी में जाऊ।
Credit: Twitter
झनक आदित्य के साथ शॉपिंग पर जाएगी, वहीं पर अनिरुद्ध और अरशी भी होंगे।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स