​JHANAK 15 AUGUST: आदित्य के साथ फुर्र हुई झनक, मुहँ देखता रह गया अनिरुद्ध​

archana vashisht

Aug 15, 2024

हार गई झनक

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि झनक शो हार जाती और ट्रॉफी अरशी को मिल जाती है।

Credit: Twitter

साथ चलने के लिए कहेगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध झनक को कहता है कि हम भी होटल जा रहे हैं । तुम्हें ड्रॉप कर देंगे, लेकिन झनक जाने से मना कर देती है।

Credit: Twitter

आदित्य को हाँ बोल देगी झनक

आदित्य झनक को अपने साथ चलने के लिए कहता है और दोनों फिर शॉपिंग पर जाने का फैसला करते हैं।

Credit: Twitter

देख नहीं सकता अनिरुद्ध

अनिरुद्ध झनक को किसी और के साथ नहीं देख सकता जब झनक आदित्य के साथ जाती है तो अनिरुद्ध को बहुत गुस्सा आता है।

Credit: Twitter

किस्मत बदल देगा आदित्य

आदित्य झनक को कहता है कि मैं तुम्हारी किस्मत बदलना चाहता हूं। मैं तुम्हें फिल्म में कास्ट करना चाहता हूं।

Credit: Twitter

झनक देती है ताना

जब अनिरुद्ध झनक से कहता है कि तुम हमारे साथ चलो तब झनक कहती है मैं क्यों आपकी पत्नी और आपकी सास के साथ गाड़ी में जाऊ।

Credit: Twitter

शॉपिंग पर जाएगी झनक

झनक आदित्य के साथ शॉपिंग पर जाएगी, वहीं पर अनिरुद्ध और अरशी भी होंगे।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vedaa Movie Review:ऊँच नीच की सामाजिक ताने बाने में छेद करती जॉन-शरवारी की जोड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें