​JHANAK 7 TWIST: सृष्टी का भांडा फोड़ करेगी झनक, अनिरुद्ध संग राहे होंगी अलग ​

archana vashisht

Jul 10, 2024

झनक को दिलवाएगा सजा

जब अनिरुद्ध पुलिस स्टेशन जाकर ये कहता है कि झनक को सजा मिलनी चाहिए ये सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है।

Credit: Twitter

झनक से मुहँ मोड़ लेगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध पुलिस स्टेशन जाता है और वह झनक की तरफ देखता तक नहीं है।

Credit: Twitter

पता चलेगी सच्चाई

सभी घर वालों को पता चल जाता है कि सृष्टि ने ही शादी के मंडप पर आग फैलाई थी। वह झनक को नुकसान पहुचाना चाहती थी।

Credit: Twitter

सृष्टि को सुनाएगी झनक

झनक सबके सामने सृष्टि को कहती है कि मैं जानती हूं आप अपनी बेटी से कुछ ज्यादा ही प्यार करती हैं , लेकिन जो अभी आपने किया है वो बिल्कुल गलत है।

Credit: Twitter

विनायक को आया गुस्सा

जब विनायक को पता चलता है कि ये सब सृष्टि ने किया है, वह उसे खूब डांट लगाता है।

Credit: Twitter

अधूरी प्रेम कहानी

झनक-अनिरुद्ध के बीच ये झड़गा देखकर अब लग रहा है कि दोनों की कहानी अधूरी रह जाएगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gautam Gambhir की बायोपिक में धुंआ उड़ा देंगे ये स्टार्स

ऐसी और स्टोरीज देखें