May 11, 2024
'झनक' में सृष्टि मुखर्जी का रोल लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आता। उसने झनक की जिंदगी नर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Credit: instagram
बिपाशा 'झनक' में किसी विलेन से कम नहीं है। वह हर चीज पर अपनी निगरानी रखती है और झनक का जीना मुहाल करती रहती है।
'झनक' में तनुजा बसु झनक को बिल्कुल पसंद नहीं करती। वह झनक को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।
अर्शी ने भी 'झनक' में झनक और अनिरुद्ध के लिए मुसीबतें खड़ी की हुई हैं। वह हर बार झनक को नीचा दिखाने की कोशिश करती है।
तेजस ने 'झनक' में झनक की जिंदगी नर्क बनाई हुई है। उसकी वजह से वह श्रीनगर में चैन से नहीं रह पा रही।
'झनक' में शुभ बसु झनक को फूटी आंख नहीं पसंद करता। वह जब देखो तब झनक को खरी-खोटी सुनाता है।
'झनक' में बिपाशा अर्शी को बता देगी कि उसने आधीरात को अनिरुद्ध को झनक के कमरे में देखा। इसपर अर्शी गुस्से में अनिरुद्ध से शादी तोड़ने का फैसला करेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स