​JHANAK और अनिरुद्ध को चढ़ा प्यार का खुमार, बाहों में बाहें डाल भूल गए सारा संसार ​

archana vashisht

Sep 22, 2024

झनक-अनिरुद्ध की जोड़ी

स्टार परिवार अवॉर्ड 2024 में झनक और अनिरुद्ध को बेस्ट जोड़ी का खिताब मिला है।

Credit: Twitter

सबसे प्यारे कपल

झनक और अनिरुद्ध को जनता ने खूब प्यार दिया है, जिस वजह से उन्हें बेस्ट जोड़ी का खिताब मिला है।

Credit: Twitter

किया डांस

झनक और अनिरुद्ध ने स्टेज पर रोमांटिक डांस किया, जिसे देखकर सभी का दिल खुश हो गया।

Credit: Twitter

झनक-अनिरुद्ध का रोमांस

झनक अनिरुद्ध का रोमांस देखकर फैंस का दिल खुश हो गया। लंबे समय बाद झनक अनिरुद्ध को साथ देखकर लोगों का दिन बन गया।

Credit: Twitter

शो का लेटेस्ट ट्रैक

झनक शो में इन दिनों झनक की हालत खराब हो गई है और वह अस्पताल में भर्ती है। अनिरुद्ध झनक से मिलने जाएगा और वह उसके लिए पूजा करेगा।

Credit: Twitter

झनक-अनिरुद्ध की ड्रेस

झनक ने बेहद शानदार बेबी पिंक गाउन पहना जिसमें वह गुड़िया की तरह खूबसूरत लग रही थी। वहीं कृशाल ने ब्लैक सूट पहना था।

Credit: Twitter

फैंस ने उतारी नजरें

दोनों की जोड़ी देखकर फैंस इनके प्यार की नजर उतार रहे हैं। अब फैंस शो में दोनों को साथ देखने की डिमांड कर रहे हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending:पाकिस्तान में देखी जा रही हैं चोरी पर बनी ये सीरीज, सीए टॉपर ने काटा गदर

ऐसी और स्टोरीज देखें