archana vashisht
Sep 9, 2024
जैसे ही लालोन के उपर इल्जाम लगता है झनक सच्चाई का पता लगाने के लिए सभी के साथ पुलिस स्टेशन जाती है। जहां पुलिस उसे सच्चाई बता देती है।
Credit: Twitter
झनक लालोन को बेगुनाह साबित करेगी और सबको सच बताएगी। झनक अप्पू दी की शादी बचाने के लिए खुद आगे आकर मदद करेगी।
Credit: Twitter
पुलिस सबके सामने शुभो की सच्चाई बता देता है कि उसी ने लालोन को डराने के लिए कहा था। ताकि वह शादी तोड़ दे।
Credit: Twitter
अपने पापा की ऐसी हरकत पर अनिरुद्ध को बेहद गुस्सा आएगा और वह सबसे नाराज होकर चला जाएगा।
Credit: Twitter
शो की महासप्ताह में दिखाया जाएगा कि झनक अस्पताल में एडमिट होगी और उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाएगी।
Credit: Twitter
अदित्य अनिरुद्ध को फोन करता है और उसे मुंबई आने के लिए कहता है। अनिरुद्ध झनक की हालत सुनकर घबरा जाता है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स