Aug 8, 2024
सीरियल के शुरुआत में देखने को मिलेगा की झनक अपने दिल की बात अनिरुद्ध को डांस के जरिए कहेगी।
Credit: Instagram
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की झनक का डांस से अनिरुद्ध मन ही मन उसके लिए रोएगा।
झनक को डांस में हराने के लिए सृष्टि उसके जूस में ड्रग्स मिला देगी।
सीरियल झनक में ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से झनक बेहोश हो जाएगी और मौत के कुएं में जा गिरेगी।
झनक के लिए अब जल्द ही आदित्य और अनिरुद्ध के बीच जंग छिड़ने वाली है।
अब झनक को अनिरुद्ध और आदित्य के बीच में चल रही जंग के बीच धर्म संकट में फंस जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स