archana vashisht
Sep 7, 2024
आज रात के शो में अप्पू दी और लालोन की शादी का जश्न दिखाया जाएगा। शादी के लिए पूरा बासु हाउस दुल्हन की तरह तैयार होगा और घर के सभी सदस्य सजे-धजे नजर आएंगे।
Credit: Twitter
उधर मंडप पर खड़े होकर झनक मन ही मन अनिरुद्ध से अपने दिल का हाल कहेगी, दूसरी तरफ अनिरुद्ध के मन में भी झनक के लिए चिंता जगेगी।
Credit: Twitter
अप्पू की शादी में झनक सज-धजकर आएगी, जिसे देखकर अरशी गुस्से में लाल हो जाएगी। वह बार-बार कहती है कि उसे इतना तैयार होने की क्या जरूरत है।
Credit: Twitter
झनक अप्पू दी के साथ डांस करेगी, उसे नाचते-नाचते चक्कर आ जाएंगे और वह जमीन पर गिर जाएगी।
Credit: Twitter
तभी अनिरुद्ध देखता है और झनक की तरफ भागता है, लेकिन अरशी उसे रोक लेती है और कहती है कि तुम झनक के पास नहीं जा सकते।
Credit: Twitter
तभी झनक को होश आ जाएगा और सभी उसका ध्यान रखेंगे, लेकिन अनिरुद्ध को बुरा लगेगा कि वह झनक के पास नहीं गया।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स