Jhanak 7 Mega Twist: झनक का भाग्य बदलेंगे गुरूजी, अनिरुद्ध की पोल खोलेगी बिपाशा
ashna malik
मुंबई नगरिया पहुंचेगी झनक
'झनक' में देखने को मिलेगा कि झनक अकेले ही मुंबई शहर पहुंच जाएगी। अंजान शहर में वह रेलवे स्टेशन से सीधा ऑफिस पहुंचेगी।
Credit: instagram
झनक को फोन मिलाएगा अनिरुद्ध
'झनक' में देखने को मिलेगा कि अनिरुद्ध झनक को फोन मिलाएगा और वो लग भी जाएगा। लेकिन अनिरुद्ध का नाम देखकर झनक फोन काट देगी।
Credit: instagram
इंटरव्यू देने पहुंचेगी झनक
झनक ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाएगी। वह फॉर्म भरेगी और बताएगी कि वह रेलवे स्टेशन से सीधा वहां पहुंची है। लेकिन झनक की राह में मुश्किलें आनी शुरू हो जाएंगी।
Credit: instagram
अर्शी की हालत बनेगी नाजुक
अर्शी की हालत में सुधार होगा। लेकिन डॉक्टर अनिरुद्ध से कहेंगे कि वह ऐसी कोई बात न करे, जिससे अर्शी भावुक हो। साथ ही उसे डांस करने के लिए भी न कहा जाए।
Credit: instagram
अनिरुद्ध पर इल्जाम लगाएगी बिपाशा
बिपाशा अनिरुद्ध पर इल्जाम लगाएगी कि उसने कभी भी अर्शी से प्यार किया ही नहीं। बिपाशा ताना मारेगी कि अनिरुद्ध नौकरानी झनक से प्यार करने लगा था।
Credit: instagram
नौकरी से हाथ धोएगी झनक
झनक इंटरव्यू देगी, लेकिन ग्रेजुएशन की डिग्री न होने के कारण उसके हाथ से नौकरी चली जाएगी। हालांकि वह सबके सामने गिड़गिड़ाएगी कि अगर उसके लायक कोई काम है तो उसे बता दें।
Credit: instagram
गुरुजी की केयरटेकर बनेगी झनक
झनक वॉयस आर्टिस्ट तो नहीं बन पाएगी। लेकिन प्रोमो में उसे गुरुजी की केयरटेकर बनने के लिए कहा जाएगा। हालांकि झनक ये नौकरी स्वीकारेगी या नहीं, इसपर कुछ कहना मुश्किल है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Indian 2 Review: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी इंडियन 2, नाकाम हुआ कमल का जादू