archana vashisht
Aug 5, 2024
शो में देखने को मिला कि झनक नैशनल टीवी पर सबके सामने माफी मांगती है, हर कोई ये सुनकर हैरान हो जाता है।
Credit: Twitter
शो के प्रोड्यूसर झनक से कहते हैं कि तुम्हें सबके सामने बोलना होगा कि मैं आज के बाद डांस नहीं करूंगी। झनक को ये बात पता नहीं होती जब वह चिट्ठी देखती है तो हैरान हो जाती है ।
Credit: Twitter
फिनाले में झनक 'राधा तेरी चुन्नरी' पर जबरदस्त डांस करेगी। उसका डांस सबको पसंद आएगा।
Credit: Twitter
झनक का डांस देखकर सारी पब्लिक खुश हो जाएगी, हर कोई खड़ा होकर ताली बजाएगा।
Credit: Twitter
आज देखने को मिलेगा कि शो में अलग ही माहौल होगा। क्योंकि झनक शो जीत जाएगी और हर जगह खुशी की लहर होती है।
Credit: Twitter
झनक का डांस देखकर गुरुजी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। वह खड़े होकर जोरदार ताली बजाएंगे।
Credit: Twitter
अब हर किसी की नजर इस पर है कि झनक जीतने के बाद क्या करेगी। क्या वह अनिरुद्ध के पास जाएगी या उसे भूल जाएगी।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स